हाथरस, जनवरी 22 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई। सभी सदस्यों ने अस्सी करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी की मोहर लगा दी। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हाथरस द्वारा 29 मार्च 2025 में आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही को विस्तृत रूप से सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया। सदन द्वारा बहुमत से गत बैठक की पुष्टि की गयी। जिला पंचायत हाथरस का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 रुपये 49.59 करोड एवं मूल बजट वित्तीय वर्ष 2026-27 रुपये 32.24 करोड का सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया है। जिला पंचायत हाथरस द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड,अनटाइड) योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि से बनायी गयी कार्ययोजना सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत ...