देवरिया, दिसम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री एजुकेशन के लिए आने वाले नौनिहालों को खेल के माध्यम शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के जिले के चिन्हित कुल दो सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों के किट भेजे जाएंगे। जिसमें 100 केंद्रों पर राज्यपाल की प्रेरणा से सीआरएस फंड से किट उपलब्ध कराया गया है। वहीं विभाग द्वारा 100 चिन्हित केंद्रों पर किट उपलब्ध कराया जाएगा। शनिवार को विकास भवन परिसर स्थित प्रेरणा भवन में रखे गए राज्यपाल की तरफ से भेजे गए किट को 80 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को प्री एजुकेशन देने के लिए राज्यपाल की प्रेरणा से जिले के सोलह विकास खंडों में चिन्हित दो सौ केंद्रों पर नौनिहालों को प्री एजुकेशन के लिए किट उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें राज्यपाल की तरफ से 80 केंद्रों को किट...