देवघर, जुलाई 21 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा रविवार को जानकारी दी गई कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा अपनी अस्वस्थता का कारण दिखाते हुए मेला ड्यूटी से विमुक्ति का अनुरोध पत्र काफी संख्या में प्राप्त हो रहे है। ऐसे में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर को निर्देश दिया गया है कि इस निमित एक त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए उपायुक्त कार्यालय को इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाए। ताकि 19 जुलाई 2025 के पूर्व अस्वस्थता के आधार पर प्रतिनियुक्ति से मुक्त किए गए दंडाधिकारी व कर्मी (सूची संलग्न) को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया जा सके एवं आगे इस प्रकार के आवेदन प्राप्त होने पर...