देवघर, नवम्बर 18 -- मधुपुर प्रतिनिधि छेड़खानी का विरोध करने पर आदिवासी युवती के साथ मारपीट कर जख्मी करने को लेकर पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के गुनियासोल गांव निवासी फुरकान अंसारी व आलम अंसारी समेत अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। पीड़िता ने कहा है कि अपने घर से रेलवे का फॉर्म भरने बाजार जा रही थी। कुछ दूर पैदल चलने के बाद दोनों आरोपी टोटो लेकर आए और बैठने कहा। पहचान का होने के कारण वह टोटो में बैठ गई। आधा किलोमीटर चलने के बाद सुनसान जगह पर टोटो की ड्राइविंग सीट पर अज्ञात युवक बैठ गया। उउसके बाद आरोपी फुरकान अंसारी पीछे उसके बगल में बैठ अश्लील बातें और गंदे इशारे करने लगा। जब विरोध किया तो दुपट्टा खींचकर दुर्व्यवहार करने लगा। शोर मचाते हुए अपना फोन निकाली तो फोन छीन सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। ...