मेरठ, दिसम्बर 16 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर सकौती स्थित सूरजमल मॉर्डन इंटर कॉलेज परिसर में खेलो इंडिया के तहत अस्मिता वूमेन वेटलिफ्टिंग लीग हुई। इसमें महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खेल कौशल कर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष ऋचा चौधरी, सचिव अमरनाथ त्यागी, कोच विनीत कुमार, कॉलेज प्रबंधक प्रशांत सूरजमल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सचिव अमरनाथ त्यागी ने खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। कोच विनित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया मोतला ने प्रथम, आरुषि ने द्वितीय और मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 48 किलोग्राम भार वर्ग में आरुषि ने प्रथम, 53 किलोग्राम भार वर्ग में राधिका सिंह ने प्रथम, तानशि ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय, 58 किलोग्राम भार वर्ग में वान्या राव ने प्रथम, 63 किलोग्राम भार वर्ग म...