रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। आचार्यकुलम स्कूल में अस्मिता वुशु लीग रविवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के आयोजन से पूरे देश में खेलों के विकास को अप्रतिम दिशा मिली है। हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। अस्मिता वुशु लीग में रांची के विभिन्न स्कूल और क्लबों के तकरीबन 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर डॉ मधुकांत पाठक, सुनील सूर्यांत, अनिका सिंह, चंचल भट्टाचार्य, विभूति भूषण, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...