रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। आचार्यकुलम स्कूल में आयोजित अस्मिता वुशु लीग का समापन समारोह सोमवार को हुआ। लीग में रांची के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से लगभग 350 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है, खासकर महिलाओं में वुशु की लोकप्रियता बढ़ी है। झारखंड वुशु एसोसिएशन के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि अगली प्रतियोगिताएं धनबाद और जमशेदपुर में होंगी। महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि इन आयोजनों से महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। अस्मिता वुशु लीग में सिल्ली वुशु अकादमी, मोरहाबादी वुशु क्लब, मनन विद्...