अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत सरकार और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत खेलो इंडिया अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन शुक्रवार को ताला नगरी स्थित डॉ. डीएस महलवार मेमोरियल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया। जिसमें अंडर 14 और 16 वर्ग में बालिकाओं ने गोल्ड मेडल जीतकर नाम रौशन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. संजय कुमार, रीना यादव ऑब्जर्वर अफी इंडिया एवं जिला एथलेटिक एसोसिएशन अलीगढ़ के पदाधिकारी के संयुक्त रूप से किया गया। एएफआई आईं दोनों ऑब्जर्वर में सभी खिलाड़ियों को इस लीग के नियमों से रूबरू कराया। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शमशाद निसार आजमी एवं सचिव विवेक चौधरी ने बताया कि इस लीग में लगभग 35 विद्यालयों की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इनमें प्रमुख रूप से जिला के डीपीएस सिविल लाइन, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, कृष्...