सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। जिले में बालिका प्रतिभा खोज के अस्मिता एथलेटिक्स लीग प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 29 नवंबर को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में किया जाएगा। भारत सरकार की खेलो इंडिया के तहत यह प्रतियोगिता दो आयुवर्ग अंडर 14 व अंडर 16 वर्ग में होगा। विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए जायेंगे। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। सोमवार को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष अभय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति डुमरा हवाई अड्डा मैदान में अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 29 नवंबर को 9:00 बजे से आयोजित करने तथा शाम में पुरस्कार वितरण करने का निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए निर्धारित आयुवर्ग में सभी स्कूलों व गैर स्कूली छात्राओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर संघ के जिलाध्यक...