गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देश पर सोमवार को गोरखपुर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग आयोजित हुई। गोरखपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग में 14 व 16 वर्ष आयु वर्ग की दर्जनों प्रतिभागी बालिकाओं ने दमखम दिखाया। चयनित खिलाड़ियों की सूची एसोसिएशन एएफआई को भेजेगी। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं की छिपी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक तैयार करना है। प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग की ट्रीथलान-ए स्पर्धा में खुशी निषाद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सेजल दूसरे और दर्पण निषाद तीसरे स्थान पर रहीं। ट्रीथलान-बी में मुस्कान कुमारी ने बाजी मारी। जबकि ट्रीथलान-सी स्पर्धा में सपना ने प्रथम और रिया ने द्वितीय व नंद...