हापुड़, जनवरी 24 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में प्रारंभ हुई अस्मिता नार्थ जोन महिला योगासन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। गढ़ के शहापुर रोड पर स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय साई, खेलो इंडिया अस्मिता और योगासन भारत 2025-26 के अंतर्गत शनिवार को अस्मिता योगासन जोनल लीग नार्थ जोन महिला योगासन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। 26 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन डीएम स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर एवं इंडोर खेल परिसर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। शुभारंभ अवसर पर संगीत लयबद्ध युगल योगासन की आकर्षक प्रस्तुति के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ स्तुति सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साई के सहायक निदेशक अनिल द्विवेदी, साई प...