जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित अस्मिता डिस्ट्रिक्ट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट में वैभवी श्रीवास्तव काजल को 15-8, 15-8 से हराकर विजेता बनीं। काजल के पिता सिनी में आरपीएफ में कार्यरत हैं। काजल वर्तमान में शांतनु शर्मा के प्रशिक्षण में अभ्यासरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने कोच को देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि संभव हुई है। इस जीत ने जिले में काजल के खेल करियर को नई पहचान दिलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...