बागपत, दिसम्बर 21 -- रविवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन लीग का आयोजन हुआ। जिसमें महिला खिलाड़ियों के खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभयवीर यादव ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रतियोगिता का संचालन जिला बागपत भारोत्तोलन संघ के महासचिव यशपाल यादव ने किया। प्रतियोगिता में कुल 30 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेहनत और कौशल का परिचय दिया।

हिंदी ह...