आरा, नवम्बर 27 -- आरा। निज प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित हो रही अस्मिता खेलो इंडिया जोनल प्रतियोगिता में अनाईठ निवासी फूलन शर्मा की बेटी विद्या कुमारी ने पहला पदक कांस्य पदक के रूप में प्राप्त कर जिले के नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में यह बिहार का पहला पदक है। यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयोजित हो रही है। इसमें 12 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षक सह सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि विद्या कुमारी का यह राज्य से बाहर पहली प्रतियोगिता एवं यह उनकी पहली सफलता भी है। विद्या कुमारी मात्र 11 वर्ष की है। विद्या में स्नैच में 33 किलो और क्लीन जर्क में 43किलो कुल 76 किलो भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया है। इन्हें पदक प्राप्त करने पर अस्मिता खेलो इंडिया की तरफ से पांच हजार रुपए नगद राशि देकर प्रोत्सा...