कुशीनगर, नवम्बर 16 -- कुशीनगर। महिला एथलीटों को अधिक अवसर और पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन 17 नवंबर को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी फाजिलनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशीनगर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव शुभम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि यह आयोजन दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से पूरे देश में हो रहा है। इसके माध्यम से महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में प्रतिभाओं को पहचान देना मुख्य उद्देश्य है। लीग प्रतिभाशाली बेटियों को मंच प्रदान करेगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। कुशीनगर में यह लीग पहली बार...