पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से जिला में पहली बार अंडर 14 अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए प्रतिभा खोज एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयाजित की गई है। जिसमें करीब 200 बच्चियों के भाग लेने की संभावना है I खेलों का आयोजन सुबह 8 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दिन के 11 बजे होना तय है। मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी पूर्णिया अंजनी कुमार एवं एसपी पूर्णिया स्वीटी सेहरावत उद्घाटन करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि एसडीसी सह डीएसओ रवि शंकर होंगे I संघ के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, एचएम रहमान और आलोक लोहिया ने इसकी जानकारी दी। इन संगठन के अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी कर ली गई है। आयोजन में विधि व्यवस्था, साफ सफाई, स्वास्थ्य सेवा आदि के लिए जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग ...