आगरा, सितम्बर 28 -- अस्मिता खेलो इंडिया आगरा वुमन जूडो प्रतियोगिता आगरा में होगी। जिला जूडो संघ के तत्वावधान में होने वाली प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा। जिला जूडो संघ के सचिव टीडी भास्कर ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर महिला वर्ग में अलग-अलग भारवर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग की इच्छुक महिला जूडो खिलाड़ी 30 सितंबर को सुबह 8 बजे आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए एकलव्य स्टेडियम के अंशकालिक जूडो कोच रूपकृष्ण बघेल से संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...