धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले की 153 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने मुक्के का दम दिखाकर सबको हैरान किया। मुख्य अतिथि सांसद ढुलू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि धनबाद की बेटियां अब खेल के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। केंद्र सरकार की योजनाएं उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोल रही है। धनबाद किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई, जिसके महासचिव राज संचू राजवार और झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार ने नेतृत्व किया। संचालन में इस्लाम और आशीष कुमार का भी योगदान रहा। जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा और जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी भी मौजूद थे।

हि...