गढ़वा, नवम्बर 25 -- गढवा, प्रतिनिधि। युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार और भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से प्रायोजित अस्मिता एथलेटिक्स लीग में लड़कियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को रामा साहु स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नरायण तिवारी ने किया। इसमें जिले के करीब 160 लड़कियां शामिल हुईं। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में ट्राइथलान ए में प्रथम सिद्धि कुमारी, द्वितीय साक्षी कुमारी पाल और तृतीय स्थान पर प्रीति कुमारी रही। वहीं ट्राइथलान बी श्रेणी में श्रेया कुमारी प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय और मौर्या किशोरी तृतीय, ट्राइथलान सी में प्रथम रेखा विश्वकर्मा, द्वितीय दीपज्योति कुमारी और अंशु भारती तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग के 600 मीटर दौड़ में प्रथम गुनगुन कुमारी, दूसरा दीपा कुमारी औ...