रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। युवा कार्य एवं खेल विभाग भारत सरकार, साईं और भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा प्रायोजित अस्मिता एथलेटिक्स लीग-2025-26 का आयोजन सोमवार को रांची जिला एथलेटिक्स संघ ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया। प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालिका ट्राइथलन में कुमारी पलक, इशा खलखो, आराध्या वर्मा, आराध्या उरांव, खुशी पाहन, एकता कुजूर ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अंडर-16 बालिका वर्ग के 600 मीटर में ऋतु कुमारी, अवंतिका केरकेट्टा, बिमला कुमारी, हाई जंप में आकांक्षा कच्छप, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी हेम्ब्रम, लॉन्ग जंप में स्वीटी कुमारी, ऋतु कुमारी, आकांक्षा कुमारी, 60 मीटर में स्वीटी कुमारी, आकांक्षा कच्छप, दीपा कुमारी में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय वि...