कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- घर में घुसकर अस्मत पर हमला किए जाने से क्षुब्ध होकर पश्चिमशरीरा इलाके की विवाहिता ने खुदकुशी की थी। अंतिम संस्कार के बाद शनिवार को उसके पति ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बरैसा गांव का मिथिलेश कुमार मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी रीना देवी यहां घर पर दो बच्चों के साथ रहती थी। मिथिलेश की मानें तो 22 नवंबर की शाम पत्नी घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस का रहने वाला गोविंद पुत्र जगतपाल बहाने से घर में घुस गया था। आरोप है कि उसने पत्नी के साथ जोर-जबर्दस्ती की थी। पीड़ित की भाभी व बहन के आने पर धमकी देते हुए फरार हो गया था। पीड़ित का कहना है कि इसी घटना से क्षुब्ध होकर उसी रात उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब तक पीड़ित क्र...