नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मध्य प्रदेश के नर्सिंगपुर जिले से खौफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक 12वीं क्लास की छात्रा की अस्पताल के अंदर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना 27 जून की बताई जा रही है। छात्रा पर हमला करे वाला उसी का प्रेमी अभिषेक कोष्टी बताया जा रहा है। संध्या पर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर बैठे हुई थी। इसी दौरान सभी के सामने उस पर हमला किया गया। घटना के वक्त कई अटेंडेंट और अस्पताल के कर्मचारी वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने दखल नहीं दिया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में कोष्टी संध्या से भिड़ता है, कुछ देर बातचीत करता है, फिर उस पर हमला करता है और चाकू से उसका गला रेत देता है। बताया जा रहा है कि उसने फरार होने से पहले खुद को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को देखने वाली एक नर्सिंग अधिकारी ने ...