नई दिल्ली, अगस्त 31 -- - दहेज प्रताड़ना मामले में पति और सास पर चलेगा मुकदमा, चार आरोपियों को मिली राहत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कड़कड़डूमा कोर्ट की महिला अदालत ने दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में छह में से चार आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया। महिला अदालत की न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनिका ने कहा कि चार आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप सामान्य और अस्पष्ट हैं। इनके आधार पर किसी आरोपी को मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ सकता है। हालांकि, कोर्ट ने पति मनीष और सास राजेश पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए उनके खिलाफ मुकदमा जारी रखने का आदेश दिया। मामले में शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि उसकी शादी मनीष के साथ एक मई 2011 को हुई थी। शादी से पहले ही दहेज की मांग की गई थी, जिसे पूरा किया गया। दहेज में कार, ढाई लाख रुपये नकद और फर्नीचर व अन्य सामान दिया गय...