रामगढ़, अगस्त 31 -- भुरकुंडा। कभी सीसीएल सौंदा अस्पताल इलाके की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा का केंद्र हुआ करता था, लेकिन 2012 में अचानक इसे बंद कर दिया गया। इस अस्पताल पर सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौंदा और एके कोलियरी पंचायत समेत करीब 30 हजार लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की निर्भरता थी। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को लोगों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर, लैब, एक्स-रे, एंबुलेंस और मुफ्त दवाएं जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं। अब हमलोग 5-6 किलोमीटर दूर भुरकुंडा अस्पताल या महंगे निजी संस्थानों का सहारा लेने को मजबूर हैं। सीसीएल के बरका-सयाल एरिया अंतर्गत आने वाला सीसीएल सौंदा अस्पताल एक समय स्वास्थ्य सेवा का अहम केंद्र हुआ करता था, लेकिन 2012 में इसे अचानक बंद कर दिया गया। तब से लेकर अब तक तीन पंचायत, क्रमश: सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौंदा और एके कोलियरी के लगभ...