बलरामपुर, अगस्त 11 -- पड़ताल डेढ़ वर्ष में 36 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं आवारा कुत्तों के शिकार, लोगों में दहशत कुत्तों के काटने से डेढ़ वर्ष में जिला अस्पतालों में 16132 लोगों को लग चुकी है एआरबी बलरामपुर, संवाददाता। जिले में अस्पताल, पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को आतंक बना हुआ है। स्थिति यह है कि थोड़ा सा भी चूकने पर लोग इन आवारा कुत्तों के शिकार बन जाते हैं। नसबंदी न होने से पिछले डेढ़ वर्ष में आवारा कुत्तों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों को देखें तो डेढ़ वर्ष में 36 हजार से अधिक लोग इन आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। यही नहीं संयुक्त जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व जिला मेमोरियल अस्पताल के साथ-साथ जिले के विभिन्न सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवारा कुत्तों की दहशत बनी रहती...