बदायूं, फरवरी 15 -- नगर के एक निजी अस्पताल में मरीज के तीमारदारों ने गालीगलौज करते हुए धक्कामुक्की की। स्टॉफ के साथ अभद्रता करने की अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल संचालन ने दो नामजद समेत छह-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अस्पताल के संचालक डॉ. प्रसून वार्ष्णेंय ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 12 फरवरी की रात नगर के मोहल्ला संख्या एक निवासी आशाराम बीमारी हालत में अस्पताल पहुंचे। उनके साथ नरेंद्र मोहन आर्य व जगमोहन आर्य तथा छह-सात अज्ञात लोग थे। इसमें कुछ लोग नशे की हालत में थे। जिन्होंने अस्पताल के स्टाफ के साथ गालीगलौज करते हुए धक्कामुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने मरीज को स्वयं देखा। जिसकी हालत गंभीर थी। जिस पर उन्होंने मरीज को हायर सें...