मेरठ, जुलाई 23 -- मेरठ/सरूरपुर। सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा हर्रा निवासी अस्पताल में भर्ती युवक पर फिल्म सैयारा को देखने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह अस्पताल से सीधे मेरठ के थिएटर में चला आया। हाथ में ड्रिप लगाकर फिल्म देखते हुए युवक का वीडियो बनाकर उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है। फिल्म में डेब्यू कर रहे आहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री पर लोग फिदा हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर कस्बा हर्रा निवासी फैसल चौहान के जुनून ने सबका ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में फैसल चौहान सिनेमाघर में ड्रिप लगाकर फिल्म देखता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक का चेहरा भी आंसुओं से भीगा हुआ है। उसके साथियों ने उसकी इस दीवानगी को देख ...