हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास हजारीबाग पहुंचे। उन्होंने सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के आवास पर आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं बरही विधायक मनोज कुमार यादव मौजूद थे।विधायक प्रदीप प्रसाद ने संजीवनी सेवा कुटीर से जुड़े घटनाक्रम को विस्तार से रखते हुए कहा कि यह सेवा केंद्र सिर्फ एक हेल्प डेस्क नहीं था, बल्कि एक जन भावनाओं से जुड़ा केंद्र था। जहां हजारों जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन, रक्तदान, दवा उपलब्धता और अन्य चिकित्सकीय सहायताएं दी जा रही थीं। उन्होंने कहा की सरकारी अस्पताल परिसर में यह सेवा लोगों की सुविधा और आपात जरूरत को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी। विधायक ने कहा क...