कटिहार, जून 1 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क पर शनिवार को सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी। युवक की पहचान मनसाही थाना अंतर्गत मरंगी मनसाही गांव के मदन ऋषि (31)के रूप में हुई है। घटना एक बजे के आसपास की है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल एनएच 81 सड़क जल्ला हरेरामपुर के समीप पहुंच गए। मृतक के ससुर दुखन ऋषि साकिन रतनी टोला थाना प्राणपुर ने बताया कि 10 वर्षों से घर बनाकर रतनी टोला गांव में ही रहता है। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के बाद मृतक बेटी के साथ रतनी टोला गांव में ही घर बनाकर रहता था। शनिवार को मेरी दूसरी बेटी पानो कुमारी को बिजली का झटका लगने से परेशान थी। जिसको लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर गया था। डॉक्टर द्वारा आधार कार्ड मांगने पर वह आधार कार्ड ले जाने घर आ रह...