धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएनएमएमसीएच में एक सप्ताह पहले भर्ती राजगंज के हटिया का अमर चंद्र डे तीन नवंबर को अस्पताल से गायब हो गया। सरायढेला के मुरली नगर से पुलिस ने बुधवार को अमर चंद्र डे का शव बरामद किया। मामले में कई सवाल उठ रहे हैं कि अमर चंद्र अस्पताल से मुरली नगर क्यों और कैसे गया? उसकी मौत कैसे हुई। परिजनों की ओर से शव की पहचान करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद एक सप्ताह पहले इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। तीन नवंबर को अचानक अमर चंद्र अस्पताल से गायब हो गया। अमर के साथ उसकी मां भी अस्पताल में थी। बेटे के गायब होने व अस्पताल नहीं लौटने पर मां वापस लौट गई। परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने काफी खोजबीन की। अस्पताल के कर्मियों ने कहा कि बुधवार को ...