अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- चौखुटिया। सीएचसी में पहुंची एक गर्भवती महिला को अस्पताल से रेफर किया गया, लेकिन रानीखेत पहुंचने से पहले ही महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। मामले और सीएचसी में सुविधाएं नहीं होने को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को खजुरानी निवासी गर्भवती महिला भावना अधिकारी पत्नी प्रमोद अधिकारी को उसके परिजन सीएचसी में पहुंचे। डॉक्टरों ने चेकअप कर महिला को रानीखेत रेफर कर दिया और बच्चे का वजन काफी कम होने की बात कही। अस्पताल के मुताबिक, अल्ट्रासाउंड जांच में पता चला कि बच्चे का वजन केवल 11 सौ ग्राम है। जबकि शिशु के पैदा होने की स्थिति में उसका वजन लगभग दो से ढाई किलो होना चाहिए था। परिजनों ने बताया कि महिला को रानीखेत से दस किलोमीटर पहले तेज प्रसव पीड़ा होने लगी थी और मौना के पास ही उसने ब...