लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लोहिया अस्पताल में रिश्तेदार का इलाज करा रहे युवक का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पीड़ित ने अगले दिन दूसरा सिम इश्यू करा लिया, इसके बाद भी उनके खाते से 2.50 लाख रुपए विभिन्न खाते में ट्रांसफर हो गए। तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। हरदोई के कछौना निवासी संदीप कुमार के बहनोई की तबीयत खराब होने पर लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया था। बीते 15 जून को वह बहनोई के साथ अस्पताल में थे इस बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने अगले दिन दूसरा सिम इश्यू करा लिया। कुछ दिन बाद वह खाते से रुपए निकालने बैंक गए तो पता लगा कि उनके खाते से 15 जून से 29 जून तक खाते से 2.50 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। जबकि खाते से रुपए निकलने का उनके मोबाइल पर कोई मैसेज भी नहीं आया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ...