नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- - आरोपी महिला बोली- पति के सामने खुद को गर्भवती साबित करने के लिए वारदात को अंजाम दिया नई दिल्ली, का.सं.। सफदरजंग एन्क्लेव में दिनदहाड़े एक दिन की बच्ची को चोरी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि करीब सात साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसे बच्चे नहीं हो रहे थे। इसलिए उसने बच्चा चुराने की योजना बनाई थी। आरोपी महिला की पहचान मालवीय नगर निवासी पूजा के रूप में हुई है, जबकि बच्ची के परिजन दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित यशवंत प्लेस के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि केस दर्ज होने के चार घंटों के अंदर बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, 15 अप्रैल को शाम चार बजे चाणक्यपुरी के यशवंत प्लेस निवासी शिकायतकर्ता ने नवजात बच्ची चोरी होने की सूचना दी थी। उन्हों...