मैनपुरी, दिसम्बर 30 -- जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। मरीजों को रेफर किए जाने के मामलों को रोका जाएगा। यथासंभव मरीजों को जिला अस्पताल में ही उपचार मिलेगा। बैठक में मरीजों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत कंप्यूटर प्रिंटर खरीदे जाने के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई साथ ही अस्पताल परिसर में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था पर मंथन किया गया। रोगी कल्याण समिति की बैठक जिला अस्पताल के प्रशासनिक भवन में सीएमएस डा. धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के समक्ष विभिन्न प्रस्तावों और लंबित बिलों पर बात की गई। समिति द्वारा नवीन प्रस्तावों को रखा गया और सामान की आपूर्ति के बिल प्रमाणन के उपरांत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सदस्य आराधना गुप्ता ने रेफर किए ...