फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- थाना रसूलपुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने रविवार देर शाम नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी गैंगस्टर को चंद घंटों में ही पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया था। पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी जिला अस्पताल से सोमवार सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। एसएसपी ने एसआई सहित हेड कास्टेबिल और सिपाही को निलंबित करते हुए तीन टीमें गठित की। नौ घंटे बाद पुलिस टीमों ने नारखी क्षेत्र से उसे मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे पैर में भी गोली लगी है। रविवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने ओमनगर कालौनी थाना लाइनपार निवासी गैंगस्टर संतोष पुत्र लाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। आरोपी के खिलाफ धारा 75 बीएनएस व 9 एम/...