फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- स्वास्थ्य राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित 200 सैया अस्पताल से एक किशोर शनिवार को लापता हो गया। परिजनों में हड़कंप मच गया है। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है। थाना एका क्षेत्र निवासी सरवन कुमार शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र सर्वेश को बीमारी की हालत में परिजन सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे 200 सैया ई डी टू में रेफर कर दिया। वहा पर उसका उपचार चल रहा था। वह शनिवार की शाम अचानक लापता हो गया। जिससे परिजनो में हड़कंप मच गया। उन्होंने सूचना चौकी प्रभारी बलराम सिंह को दी। पुलिस और परिजन उसकी खोज में जुट गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...