सहरसा, दिसम्बर 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा, नगर संवाददाता मधेपुरा जिला पुलिस में कार्यरत हवलदार राजेन्द्र प्रसाद सिंह की सहरसा रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। वहीं मृतक हवलदार के शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलने से अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर लोगों ने सवाल उठाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। मृतक भोजपुर के बद्री टोला निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह (53) बीते दिनों मोतिहारी कोर्ट में गवाही के लिए गए थे। मोतिहारी से गवाही देकर बुधवार को लौटे थे। जहां सहरसा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मधेपुरा पुलिस और मृतक हवलदार के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ...