बगहा, फरवरी 12 -- चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। चनपटिया के सरकारी अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आयी है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृद्ध की मौत के बाद वाहन नहीं मिलने पर भतीजा शव को बाइक से ले जाने के लिए मजबूर हो गया। बाइक के सहारे वह शव को 12 किलोमीटर दूर अपने घर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में बाइक चला रहा व्यक्ति साठी थाना क्षेत्र के हिच्छोपाल वार्ड-12 का वार्ड प्रतिनिधि कमलेश ठाकुर है। उन्होंने बताया कि मेरे गांव के अदया राम (65) वाहन की ठोकर से घायल हो गए थे। डायल-112 की पुलिस ने उन्हें चनपटिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचायी। सूचना मिलते ही परिजन भी सीएचसी मे...