फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद। नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली तेज कर दी है। शुक्रवार को ग्रेटर फरीदाबाद के अमृता अस्पताल से करीब दो करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूल लिया। लंबे समय से बकाया टैक्स के चलते निगम ने सख्त रुख अपनाया। क्षेत्रीय कर अधिकारी सृष्टि बब्बर ने बताया कि ओल्ड जोन-एक क्षेत्र में स्थित माता अमृतानंदमयी अस्पताल पर 1 करोड़ 96 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था, जिसे टीम ने वसूल कर निगम खाते में जमा कराया। निगम ने साफ किया है कि शहर के अन्य बड़े बकायेदारों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त ने बताया कि टैक्स से मिलने वाली राशि शहर के विकास में खर्च होती है। उन्होंने नागरिकों से समय पर टैक्स जमा करने की अपील की। अधिकारी लगातार बकायेदारों को नोटिस देकर भुगतान के लिए कह रहे हैं। समय पर टैक्स न चुकाने वाल...