हमीरपुर, दिसम्बर 30 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान एक मरीज से अस्पताल कर्मियों ने स्ट्रेचर छीन ली, जिससे मजबूर होकर परिजनों को उसे अस्पताल गेट पर चटाई बिछाकर लेटाना पड़ा। मरीज का आरोप है कि उसे इलाज के नाम पर दो सप्ताह से टरकाया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों के पैसे मांगने और ऑपरेशन की तारीख पर तारीख से त्रस्त होकर इलाज कराने के लिए कानपुर जाने को निकले तो कर्मियों ने स्ट्रेचर तक खींच ली। थोड़ी देर बाद परिजन कानपुर चले गए। बांदा जनपद के गड़रिया गांव निवासी नमोनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को उसके 23 वर्षीय पुत्र ब्रजकिशोर का बाइक दुर्घटना में बायां पैर टूट गया था। उसे उसी दिन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने भर्ती करने ...