नई दिल्ली, जून 13 -- पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद घर लौट आई हैं। बीते 11 दिन से अस्पताल में भर्ती रहीं दीपिका को 12 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका की तबीयत को लेकर अपडेट दिया है और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।इमोशनल हुए शोएब शोएब ने बताया कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है और उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी। फिलहाल वह स्थिर हैं और रिकवरी कर रही हैं। शोएब ने इमोशनल होते हुए कहा, "ये 11 दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। मैं अस्पताल के सोफे पर ही सो रहा था, लेकिन परिवार और फैंस की दुआओं ने हिम्मत दी। दीपिका की वापसी हमारे बेटे रूहान और पूरे परिवार के लिए बेहद भावुक पल था।"फिर से जाना पड़ेगा अस्पताल उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका को एक हफ्ते ...