गढ़वा, अक्टूबर 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल में पोस्टेड दर्जन भर चिकित्सक हैं लेकिन मरीजों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। मरीज घंटों अस्पताल में बैठकर डॉक्टर के आने का इंतजार करते हैं। डॉक्टर के नहीं आने पर उन्हें थक हारकर बगैर इलाज कराए ही वापस घर लौटना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार दास ही एक चिकित्सक है जो सप्ताह में चार-पांच दिन सेवा देने का काम कर रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रतिमा कुमारी की प्रतिनियुक्ति दूसरी जगह होने से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई। उनकी अनुपस्थिति के कारण प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलवाटीकर, लवाही, जरही, सूअरजंघा सहित अन्य गांव...