शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- ददरौल (शाहजहांपुर) संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी कस्बा स्थित जारा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार को जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मचे बवाल के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल सील तो कर दिया, लेकिन इसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे क्षेत्रीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। अब विभाग मृतका के परिजनों से मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है, जबकि पोस्टमार्टम से पहले ही अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की चर्चा थी। जबकि बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पताल को सील कर केस दर्ज कराने के स्पष्ट निर्देश डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दिए हैं। जिले में ऐसे कई अस्पताल चल रहे हैं, जो बिना पंजीकरण के डिलीवरी करा रहे हैं और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। बुधवार दोपहर प्रसव के दौरान महिला व नवजात की मौत के बाद परिजन डॉ...