गढ़वा, मई 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के आधा दर्जन से अधिक सरकारी विभागों के कार्यालय जर्जर भवनों में लंबे समय से चल रहे हैं। उनके मेंटेनेंस नाम पर अबतक खानापूर्ति ही हुई है। मेंटेनेस के बाद एक-डेढ़ साल में ही भवनों की स्थिति जस की तस हो जाती है। जिला मुख्यालय स्थित यक्ष्मा विभाग का दो मंजिला भवन, आयुष चिकित्सालय, नियोजनालय, बाल कल्याण समिति, पशुपालन कार्यालय, गढ़वा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गव्य विकास विभाग सहित आधा दर्जन विभाग क्षतिग्रस्त भवन में चल रहे हैं। जिला मुख्यालय में करोड़ों रुपए की लागत से बना दो मंजिला सदर अस्पताल के भी कई हिस्सों से पानी टपकता है। विभागीय अधिकारियों की ओर से उसकी शिकायत करने पर ठीक करने की सिर्फ खानापूर्ति की गई पर हालात नहीं सुधर रही। भवनों की यह स्थिति दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। जिला म...