मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना इलाके में मेडिकल ओवरब्रिज से आगे सीतामढ़ी रोड किनारे स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। रुपये नहीं मिलने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी गई है। रुपये के लिए रंगदारों ने अस्पताल में ताला लगा दिया और अस्पताल कर्मियों से मारपीट की। यह आरोप लगाते हुए अस्पताल संचालक नालंदा जिले के कोयल बिगहा निवासी डॉ. राजीव ने रसुलपुर गांव निवासी पप्पू सहनी व भरत सहनी और अखाड़ाघाट रोड के अमितेश कुमार के अलावा 10 अज्ञात को आरोपित बनाते हुए अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। डॉ. राजीव ने पुलिस को बताया है कि बीते 16 फरवरी को शाम चार बजे सभी आरोपित काली रंग की कार से अस्पताल में पहुंचे। आते ही अस्पताल के स्टाफ व नर्सों के साथ मारपीट करने लगे। अस्पताल ...