मुरादाबाद, मार्च 5 -- कटघर थाना क्षेत्र में एक अस्पताल संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। इंकार करने पर बलात्कार के केस में जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई। पीड़ित अस्पताल संचालक की शिकायत पर कटघर थाने में पिता-पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित अस्पताल संचालक इकराम पुत्र मुकर्रब हुसैन कमालपुर फतेहाबाद कुंदरकी का रहने वाले हैं। उन्होंने एसएसपी को बताया कि उत्तरांचल यूनानी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था। साथ में, सायमीन जहां पुत्री तसद्दुक भी पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान सायमीन से बातचीत होती रहती थी। पढ़ाई के बाद करूला में मेडविन नाम से अस्पताल खोल लिया। इसी बीच सायमीन ने फोन पर पिता से बात कराई। उन्होंने कहा कि सायमीन की मदद कर दो। सायमीन के पिता क...