संतकबीरनगर, अगस्त 3 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने एक दलित को मारने-पीटने के आरोप में धनघटा थाना क्षेत्र के नेतवापुर स्थित पूर्वांचल एआर हास्पिटल के संचालक समेत उनके पांच अन्य सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अम्बेडकरनगर जिले के मगन महिमापुर गांव निवासी है। पुलिस को दी गई तहरीर में अम्बेडकरनगर जिले के मगन महिमापुर गांव निवासी दलित सचिन पुत्र महावीर ने बताया है कि अम्बेडकरनगर जिले के जयकी गांव निवासी उमाकान्त पुत्र लालचन्द के साथ वह सरयू नदी के बिड़हरघाट पुल पार करके जिला न्यायालय संतकबीरनगर जा रहा था। सुबह 10.30 बजे वह घनघटा थाना क्षेत्र के खालेपुरवा गांव चौहान टोला के समीप पहुंचा था। पूर्वाचल एआर हास्पिटल के संचालक डा. विष्णु प्रजापति पुत्र अज्ञात एवं विशाल पुत्र ओमप्रका...