प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्राइवेट बैंक मैनेजर से धोखाधड़ी कर 49.70 लाख रुपये की ठगी करने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर करेली थाना में शुक्रवार को आयुष्मान हॉस्पिटल संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने रुपये के लेनदेन का विवाद बताते हुए जांच करने की बात कही है। जीटीबी नगर निवासी मोहम्मद अनवर साजिश हाशमी एक प्राइवेट बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। मोहम्मद अनवर की तहरीर के अनुसार, एक परिचित के माध्यम से आयुष्मान हॉस्पिटल संचालक मोहम्मद अमीर और नबील कादरी से मुलाकात हुई। इन लोगों ने अस्पताल में उपकरण खरीदने के नाम पर 15 लाख रुपये लिखापढ़ी के साथ अनवर से उधार लिए और इसके एवज में पांच किस्तों में 25 लाख वापस क...