बिजनौर, जनवरी 8 -- बिजनौर। कुएं पर अवैध हॉस्पिटल व रास्ता निर्माण के आरोपों को लेकर नोटिस के चलते प्रतिष्ठान पर आकर झगड़ा व जान से मारने की धमकी प्रकरण में सर्राफा स्वर्णकार संघ ने विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखी। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संग्राम सिंह को एसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। सीओ सिटी के आश्वासन पर दोपहर से दुकानें खोल ली गई। विजय सागर वर्मा की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है, कि उसकी पत्नी लक्ष्मी वर्मा नगरपालिका के वार्ड संख्या 29 से सभासद है। छह जनवरी की शाम वह और उसकी पत्नी अपनी सर्राफा की दुकान तीर्थ ज्वैलर्स पर बैठे थे। उसी समय डा. दीपिका चौधरी व उनके पति जतिन चौधरी व देवर मयंक चौधरी तथा भाई मानव चौधरी व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने संगठित रूप से दुकान पर पहु...