हाथरस, अक्टूबर 14 -- अस्पताल संचालक को मिल रही जान से मारने व अपहरण कराने की धमकी -(A) अस्पताल संचालक को मिल रही जान से मारने व अपहरण कराने की धमकी - कोतवाली सदर इलाके के बसुंधरा एन्क्लेब निवासी अस्पताल संचालक को फोन पर मिली धमकी - मुरसान में करते हैं अस्पताल का संचालन, मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। शहर की बसुंधरा एन्क्लेब कॉलोनी निवासी अस्पताल संचालक को फोन पर जान से मारने व अपहरण कराने की धमकी मिल रही है। उनका मुरसान में अस्पताल है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट बसुंधरा एन्क्लेब निवासी डॉ राकेश गुप्ता पुत्र हरीशंकर गुप्ता मुरसान में मां सरस्वती हास्पिटल का संचालन करते हैं। आरोप है कि 11 अक्टूबर से लगातार एक मोबाइल फोन नंबर से धमकी जान से मारने की व अ...